छत्तीसगढ़

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 23 एवं 24 मार्च को कवर्धा जिले में

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 23 एवं 24 मार्च को कवर्धा जिले में

23 से 26 मार्च तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे ।

सहसपुर लोहारा

सहसपुर लोहारा 23 मार्च को दोपहर 3 : 30 बजे स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम का मंगल पदार्पण कवर्धा जिले के ग्राम कुसुमघटा में हो रहे पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ में हो रहा है । शङ्कराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि स्वामी जी हरिद्वार कुंभ की तैय्यारी एवं ज्योतिर्मठ के व्यस्ततम कार्यक्रम ज्योतिर्मठ की ज्योति महासभा के बाद भी बोड़ला तहसील के कुसुमघटा में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ के निमंत्रण को सहजता से स्वीकारते हुए 2 दिन का अमूल्य समय प्रदान कर श्री विद्यामठ वाराणसी (बनारस) से 1 : 30 बजे रायपुर विवेकानन्द हवाई अड्डा पहुंचकर सिमगा, बेमेतरा, कवर्धा होते हुए कुसुमघटा हेतु प्रस्थान करेंगे ।

स्वामी अविमुक्तेश्वरनन्द जी दोपहर 3 : 30 बजे कुसुमघटा पहुंचकर सीधे यज्ञ मण्डप पहुंचकर रूद्र महायज्ञ स्थल में धर्मोपदेश प्रवचन देंगे । स्वामी जी 23 मार्च को रात्रि विश्राम कुसुमघटा में ही करेंगे।

24 मार्च को प्रातः 10 बजे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी जनमानस को दर्शन, दीक्षा देंगे , 24 मार्च को रूद्र महायज्ञ में प्रवचन पश्चात 5 बजे कुसुमघटा से श्री शङ्कराचार्य आश्रम बोरियाकला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां स्वामी जी रात्रि विश्राम करेंगे , 25 मार्च को अविमुक्तेश्वरानन्द जी श्री ज्योतिर्मठ स्वर्ण जयंती महोत्सव श्री शङ्कराचार्य आश्रम बोरियाकला में दिन भर उपस्थित रहेंगे ।

26 मार्च को स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी दोपहर 1 बजे शङ्कराचार्य आश्रम बोरियाकला से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली होकर देहरादून से स्वामी जी ज्योतिर्मठ आश्रम बद्रिकाश्रम पहुंचेंगे ।

Related Articles

Back to top button