छत्तीसगढ़

ऑनलाईन जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में 

ऑनलाईन जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में
एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नारायणपुर 20 मार्च 2021- जिले में पढ़ने वाले कक्षा पहली से 12वीं के बच्चों का जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र ऑनलाईन  कॉमन सर्विस सेवा के माध्यम से बनाये जाने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण बीते दिन जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में इडीएम श्री कामरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बच्चों को इन सभी प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती रहती है, जिसके कारण बच्चों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।  उन्होंने उपस्थित सभी संकुल समन्वयकों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को आईडी पासवार्ड प्रदान किया। वहीं आवेदन ऑनलईन करने एवं जाति वार आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अपलोड करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button