छत्तीसगढ़

गड़बो नवा चित्रकोट

गड़बो नवा चित्रकोट

राजा ध्रुव ।जगदलपुर/तोकापाल – आज तुमचो विधायक तुमचो दुहारे अभियान पहुँचा तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिमरापाल और ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से रूबरू हुए विधायक राजमन बेंजाम।
विधायक के लगातार तीन दिनों से तेज धूप में दिनभर निस्वार्थ भाव से डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को हल कर रहे है और भूपेश सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुँचा रहे है।
वही ग्राम पंचायत डिमरापाल के मांझीपारा में ग्रामीण वासियों ने विधायक के समक्ष पानी टंकी फटने की शिकायत की तो संबधित अधिकारी को विधायक ने टंकी बदलने के निर्देश दिए ।सम्बंधित अधिकारी द्वारा 5 दिनों में टंकी बदलने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,बास्तानार ब्लॉक उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर,जिलामहामंत्री सुन्दर सोढ़ी,जनपद सदस्य श्रीमती देवती सोनकर,सोशल मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग,सरपंच मोती कश्यप,तेलीमारेंगा सरपंच जयमन मौर्य,राजेन्द्र बघेल, भारत चालकी,मनकू मुचाकी, राजेन्द्र त्रिपाठी,सामेल नाग,सुरेंद्र सिंह होंडा, मुन्ना कश्यप,शंकर मौर्य, नरसिंह सोनकर,मुन्ना बघेल,सोनसाय मौर्य,सुकदेव,बबलू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button