पूर्वी मध्यप्रदेश के उपर आकाश में बने चक्रवात की वजह से छाए बादल, चली धूल भरी आंधी और बारिश के साथ गिरे ओले
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में मंगलवार को दोपहर दो बजे तक तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। लू ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। इधर शाम 4 बजते-बजते मौसम ने आनक अंगड़ाई ली और आसमान में बादल छा गए। रायपुर समेत धमतरी और आसपास के जिलों में धूल भरी आंधी चली। वहीं कांकेर और जशपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्यप्रदेश के उपर आसमान में चक्रवात बना हुआ है। उसकी वजह से हवा का सर्कुलेशन हो रहा है। उत्तर पश्चिम राजस्थान से गरम हवा आ रही है। हवा के सर्कुलेशन की वजह से गरम हवा के थपेड़े काफी तेज गति से चल रहे हैं। यही वजह है कि रात भी ठंडी नहीं हो पा रही है। रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री उपर चल रहा है। रायपुर में रात का तापमान 32.4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। अगले 24 घंटे में रायपुर में पारा 45 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में लू चलने की भी संभावना व्यक्त की गई है। जगदलपुर में सोमवार देर शाम ओले गिरने की वजह पारा मंगलवार को पारा लुढ़क कर 37.5 डिग्री तक पहुंच गया वहां पर 22.5 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करें-9425569117/9993199117