![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कबीरधाम जिला के बोड़ला विकास खंड के ग्राम कुसुमघटा में 14 मार्च से 24 मार्च तक चल रहे पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा श्रवण करने के जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे जहां परमपूज्य राचीवलोचन महराज द्वारा श्रीराम कथा भक्तों को अपने मुखर वृंद से श्रवण करा रहे है। राजीव लोचन महाराज जी ने अपने3 मुखार वृंद से बताया कि भगवान ने हमारे ऊपर तीन प्रकार से कृपा की प्रथम कृपा हमे मनुष्य शरीर दिया दूसरा कृपा हमे जीवन कैसे जीना है इसके लिए ग्रंथ बनकर आये वही तीसरी सबसे महत्वपूर्ण कृपा यह है कि हमे उस ग्रंथ का बोध कराने के लिए गुरु रूप में आये इसी तीन कृपा को आये सभी कथा प्रेमी भक्तों को श्रवण कराये। इस कथा को सुनने के बाद अमित जोगी श्रीराम कथा का श्रवण एवं आशीर्वाद प्राप्त कर ग्राम कुसुम घटा के कार्यकर्ता कमल वर्मा के घर पहुंचे जहां स्वल्पाहार किया और मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कवर्धा जिले के कुछ ब्लाक में 2019 के चना छतिपूर्ति को जल्द से जल्द कांग्रेस सरकार किसानों को दे साथ ही साथ बच्चो के हितों को ध्यान देते हुए फिर से कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बच्चों को दूर रखने के लिए ऑनलाइन पेपर कराने की मांग की जब स्कूल कॉलेजो में ऑनलाइन पढ़ाई हुए है तो ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हो इस यज्ञ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के पदाधिकारिगण कमल वर्मा ,रवि चंद्रवंशी, आनन्द सिंह,दलीचंद ओगरे,गणेश पात्रे,जे डी मानिकपुरी एवं समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।