कवर्धा,बोड़ला: वनांचल क्षेत्र में स्थित शास. हाई स्कूल बैरख में आज 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने गौरैया दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हर साल 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया जाता है गौरैया चिड़िया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सन् 2010 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। पिछले कुछ समय से गौरैया की संख्या में कमी आई है ।इनके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहें हैं । इसलिए इनके संरक्षण को बढ़ाने के लिए गौरैया दिवस मनाने की आवश्यकता पड़ी ।आप लोग भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर गौरैया चिड़िया के आवास एवं उसके संरक्षण और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा कर गौरैया को संरक्षित करने में सहायक हो सकते हैं । कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेम लता ठाकुर ने बताया कि यह दिल्ली की राजकीय पक्षी है इनकी सुरक्षा अति आवश्यक है । लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि यह हमारी मित्र पक्षी है ,परमेश्वर सोयाम ने भी बताया कि हमें सेल फोन का अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए ऐसा कर हम गौरैया के अस्तित्व को बचा सकते हैं । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।
जीवन यादव 9111212085