छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन और दुलौरिन निषाद ने बताया की हाल ही में भारत सरकार का एक आदेश जारी हुआ है की मोबाइल एप(पोषण ट्रेकर) डाउनलोड नहीं किया जाएगा तो आगामी मानदेय रोक दिया जाएगा, इस प्रकार उस पत्र में लिखा गया है की 1 अप्रैल 2021 को नही भरा जाएगा,तो मानदेय रोक दिया जाएगा।
इस आदेश के कारण जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहुत ही चिंतित है क्योंकि हमारा मानदेय अल्प है हमे जो मोबाईल प्राप्त है वह पूरी तरह खराब हो चुका है,हमें अभी तक नया मोबाइल प्राप्त नहीं है, हमारे कई जिले की परियोजनाओं में दो-तीन माह का अतिरिक्त मानदेय राज्य सरकार का भी प्राप्त नहीं है।
संघ के द्वारा कर्मचारी हित
हमारी निम्न मांग है:-
1. शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक कलेक्टर दर दिया जाए,
2. हड़ताल अवधि एवं बर्खास्त अवधि का मानदेय दिया जाए,
3. नया मोबाइल दिया जाए एवं मोबाईल खर्च दिया जाए,
4. रुका हुआ अतिरिक्त मानदेय तत्काल दिया जाए।
यदि हमारी मांगो को जल्द ही नही माना जाएगा और किसी भी कार्यकर्त्ता/सहायिका का मानदेय रोका गया तो विरोध करते हुए एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
=====
जिले के किसी भी कार्यकर्ता सहायिका का मानदेय रोका गया तो विरोध करते हुए एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा
विद्या जैन
जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका कार्यकर्त्ता संघ
जिला बेमेतरा
संजू जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा
7000885784