छत्तीसगढ़
भुनेश्वर चंद्राकर के प्रयास से
भुनेश्वर चंद्राकर के प्रयास से
कुंडा प्रदीप रजक पूर्व जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष
भुनेश्वर चंद्राकर के प्रयास से एक किसान को फसल बीमा का राशि दिलाया गया जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम:- भानपुर निवासी किसान भाई पिल्लु चन्द्राकर जिनका फसल बीमा का राशि प्राप्त नही हुआ था, कृषि अधिकारी से बात कर और खाता में शंशोधन करके NEFT के माध्यम से आज उनके खाते में फसल बीमा का राशि डलवाया गया…