छत्तीसगढ़

16 वर्षीय लड़के ने घर में डिजिटल कैमरा चालू कर लगाई फांसी दोस्तों को भेजा सुसाइड नोट

16 वर्षीय लड़के ने घर में डिजिटल कैमरा चालू कर लगाई फांसी दोस्तों को भेजा सुसाइड नोट
सबका संदेश अजय शर्मा संभाग प्रमुख
बिलासपुर देवरीखुर्द में स्कूल संचालिका के 16 साल के बेटे ने अपने घर में फांसी लगा ली घटना की तोरवा क्षेत्र की है पुलिस जांच कर रही है किशोर देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड इलाके का रहने वाला था उसकी मां स्कूल चलाती है देवली खुर्द निवासी ओम प्रखर श्रीवास्तव 16 वर्ष अपने मां सरिता श्रीवास्तव के साथ रहता था किशोर गुरुवार की शाम को घर पर अकेले था उसके मां मंदिर गई थी इसी दौरान किशोर ने अपने घर में फांसी लगा ली मां मंदिर से आई तो पता चला उसने आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे फंदे से नीचे उतरी और अस्पताल लेकर आई यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया खुदकुशी करने से पहले किशोर ने डिजिटल कैमरे को चालू कर रखा था घटना का वीडियो कैद हो गया है मां की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह बोलने की स्थिति में नहीं है पुलिस के अनुसार ओम उसका इकलौता बेटा था पति से अनबन होने के कारण वह उसे साथ लेकर रहती थी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है किशोर ने पीडीएफ में अपने किसी दोस्त को सुसाइड नोट भेजा है इसे वह खुदकुशी करने से पहले लिखा था इससे ऐसा लगता है कि उसने पहले से ही यह योजना बना ली थी नोट में किसी शिक्षक का जिक्र है उसकी तारीख लिखी है इसके अलावा किसी लड़की से प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है उसने अपने दोस्त को दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा बताया है और कहा है कि उनके बीच में अक्सर विवाद होता था लड़की ने उसे कई बार अनब्लॉक किया वीडियो सभी को दिखाने के लिए कहा दोस्त से कहा है उसके मरने का वीडियो सभी को दिखाएं वह इसे किसी को भेजने के लिए कहा है लिखा है कि सभी देखें कि वह कैसे दर्द में मर रहा था दोस्त से कहा है कि उसे पता है कि वह क्यों मर रहा है जीवित रहने पर कोई भी उस पर विश्वास नहीं करेगा और वहां दोषी होगा लिखा है वह खुद को खो दिया है हर रोज दर्द में नहीं रह सकता किसी के बारे में लिखा है कि वह मुझे बदनाम करना चाहती थी और मेरे जीवन को नष्ट करना चाहती थी।

Related Articles

Back to top button