भिलाई इस्पात सयंत्र पंडित नेहरु जी की देन है
भिलाई नगर- छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के 55वे पूण्यतिथि के अवसर पर नेहरु नगर चौक एवं सेक्टर-9 जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र में स्थापित आदमकद प्रतिमा में माल्यअर्पण पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने 2 मिनट की मौन श्रधान्जली अर्पित किया और उनके बताये हुए मार्गो पर चलने का उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प लिया
पंडित जवाहरलाल नेहरु जी देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उन्होंने योजना आयोग का गठन किया, विज्ञानं और प्रोधोगिकी के विकास को प्रोत्साहित किया और तीन लगातार पंचवर्षीय योजनाओ का शुभारम्भ किया उनकी नीतियों के कारण देश में कृषि और उद्योग का एक नया युग शुरू हुआ, नेहरु जी ने भारत की विदेश निति के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाई भिलाई इस्पात सयंत्र का निर्माण जिसमे आज कई हजार लोग सयंत्र में नौकरी कर रहे है सयंत्र से देश के लाखो लोगो को दो वक़्त की रोटी मिल रही है जो पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की देन है कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के सहसचिव के कोटेशवर राव, राधारमण चौबे, के प्रेमनाथ, अरुण सिंह, अरुण ठावरे, नरेश सागरवंशी, रोहक सिंह, सुब्बाराव सिन्हा, कल्पना, एम इशवर, अनूप चौबे है !