छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शीघ्र पूर्ण करें पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य- निगमायुक्त, Quickly complete pipeline expansion work- Corporate commissioner

आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जलकार्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

भिलाईनगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन के तहत 42600 घरों में नल कनेक्शन लगाया जाना है! जोन क्षेत्र में कितने घरों में अब तक नल कनेक्शन लगाया जा चुका है इसका जोन स्तर सर्वे किया जाएगा और सर्वे के पश्चात एजेंसी के द्वारा लगाए गए नल कनेक्शन की संख्या के साथ मिलान किया जाएगा! इसके बाद आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी! जिन क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कम है उन क्षेत्रों में प्रेशर बढ़ाने के लिए सर्वे कर इसका निदान किया जाएगा! अमृत मिशन के तहत नल कनेक्शन के लक्ष्य को पूरा कर टैंकरों की संख्या कम करते हुए इसे समाप्त किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जलकार्य विभाग के अभियंता की बैठक लेकर नल कनेक्शन, पाइपलाइन विस्तारीकरण की स्थिति, टंकियों की क्षमता, जल संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि विषयों को लेकर बैठक लिए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बचे हुए इंटरकनेक्शन को शीघ्र पूर्ण किया जाए! अप्रैल माह तक पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए! अवगत हो कि अब तक 329 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है शेष पाइपलाइन को बिछाने के लिए उन्होंने टाइम डेडलाइन तय कर दिया है! एजेंसी को अपना अमला एवं संसाधन बढ़ाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं! बैठक में प्राप्त निर्देश के बाद जल विभाग के अधिकारियों ने मदर टेरेसा नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22, 24 एवं 25 का दौरा कर पाइपलाइन विस्तारीकरण एवं अन्य कार्यों का जायजा लिया! बैठक में मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, संजय बागडे, टीके रणदिवे इत्यादि मौजूद रहे । पीलिया की रोकथाम के लिए जल स्रोत से प्रतिदिन लिए जाएंगे सैंपल निगम आयुक्त  रघुवंशी ने बैठक में सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र के सभी क्षेत्रों के पावरपंप, हैण्डपंप, नलों सहित अन्य जल स्रोतों के पानी का सैंपल कलेक्शन कर प्रतिदिन पानी की जांच कराए, ताकि रिपोर्ट के आधार पर जिन क्षेत्रों में पीने के पानी में कोई समस्या आए तो तत्काल उसका निदान किया जा सके ।

Related Articles

Back to top button