छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वाहन की क्षमता से अधिक सवारी, ऊपर से मास्क नहीं लगाया, सभी से लिया गया जुर्माना, Rides over the capacity of the vehicle, do not apply masks from above, fine taken from all

आज की कार्रवाई में 477 लोगों से 44750 रुपए लिया गया जुर्माना

भिलाईनगर / आकाशगंगा में मास्क की कार्रवाई के दौरान एक वाहन को रुकवाया गया इस वाहन से निकले सवारी को देखकर निगम की टीम हतप्रभ रह गई । पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और किसी ने मास्क नहीं लगाया था । सीधे तौर पर इनके द्वारा कोरोना को न्योता दिया जा रहा था । निगम की टीम ने बिना देरी किए सभी से जुर्माना वसूल किया । 10 लोगों से 2000 जुर्माना लेने के बाद सभी को मास्क दिया गया एवं वाहन मालिक को फोन कर इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने चेतावनी दी गई । दुर्ग से भिलाई जाने वाली बस को रोककर चेकिंग की गई, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उनसे जुर्माना लिया गया! बता दें कि नेहरू नगर चौक से दुर्ग की ओर जाने वाले रास्ते में कार्य की वजह से रास्ता बंद होने पर दुर्ग की ओर से आने वाली वाहन 32 बंगला के सामने से होकर गुजर रही है । इसी सरहद पर निगम की टीम ने बसों एवं अन्य वाहनों को भी टारगेट किया । ट्रैवलिंग के दौरान कई लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था सभी से जुर्माना लिया गया रसूखदार लगाते रहे इधर-उधर फोन फिर भी निगम ने वसूला जुर्माना मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कुछ ऐसे भी मिले जो अपना रौब दिखा रहे थे एक तो उन्होंने मास्क लगाकर नहीं रखा था ऊपर से कार्रवाई से बचने इधर-उधर फोन लगाना प्रारंभ कर दिए । परंतु निगम ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आया और निर्धारित जुर्माना वसूल किया । निगम द्वारा वाहनों को रोक-रोक कर कार्रवाई की जा रही है । ऐसे में कुछ लोग करवाई को देखकर रास्ते से ही वापस लौट गए और घर से या नजदीकी दुकान से मास्क खरीदकर फिर उस रास्ते से गुजरे! आज टीम ने आकाशगंगा, अवंती बाई चौक, सूर्या मॉल, नेहरू नगर एवं आकाशगंगा के सब्जी मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए प्रथम पाली में 477 लोगों से 44750 जुर्माना वसूल किया ।

Related Articles

Back to top button