छत्तीसगढ़

प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अनुसंशा से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 16 लाख 30 हजार रूपए की मिली स्वीकृति

प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अनुसंशा से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 16 लाख 30 हजार रूपए की मिली स्वीकृति

कवर्धा, 18 मार्च 2021। प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा पंडरिया विधानसभा के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रभारी मंत्री मद से 1 लाख 70 हजार रूपए और विधायक मद से 14 लाख 60 हजार रूपए कुल 16 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत निर्माण कार्यो में पंडरिया जनपद पंचायत के 20 और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के 4 कार्य शामिल है। इन निर्माण कार्यों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया, सहसपुर लोहारा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। प्रभारी मंत्री मद से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत कुल्हीडोंगरी के गौरा चौक में चबुतरा निर्माण के लिए 35 हजार रूपए, ग्राम भडगा, ग्राम पंचायत माठपुर के गौरा चौक में चबुतरा निर्माण के लिए 35 हजार रूपए, ग्राम पंचायत महिडबरा के बुधारी चौक में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख रूपए, विधायक मद से पंडरिया विकासखंड के ग्राम अमलीटोला के बाजार चौक, ग्राम चरखुराकला के ग्राम पंचायत के सामने, ग्राम खैरडोंगरी, ग्राम सरैहा, ग्राम सरईसेत, ग्राम मदनपुर, ग्राम जामुनपानी, ग्राम बाघरायटोला, ग्राम निहालपुर, ग्राम रौहा में चबुतरा निर्माण कार्य के लिए 35-35 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सेमरकोना में आंगनबाड़ी केन्द्र से पंचराम के कोठार तक सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम छिंदीडीह में पंचू के खेत पास सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम रैतापारा के सण्डी मोहल्ला में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, आंगानबाड़ी केन्द्र ग्राम पेण्ड्रीखुर्द, नयापारा पेण्ड्रीखुर्द, ग्राम प्राणखैरा, ग्राम छीरपानी के क्रमांक 1 में मार्डन एजुकेशन के लिए टीवी उपकरण स्थापना के लिए 50-50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।
इसी तरह विकासखंड सहसपुर लोहारा के आंगानबाड़ी केन्द्र ग्राम बाजगुढ़ा, ग्राम धरमगढ़, ग्राम जमुनिया में मार्डन एजुकेशन के लिए टीवी उपकरण स्थापना के लिए 50-50 हजार रूपए और ग्राम दनियाखुर्द में सामुदायिक भवन उन्नयन कार्य के लिए 1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।

Related Articles

Back to top button