भारत के इस जगह पर निकलेगी शहीद दिवस पर मोदी आर्मी निकालेगी शानदार तिरंगा रैली

Chhattisgarh शहीद दिवस पर मोदी आर्मी निकालेगी शानदार तिरंगा रैली!
दुर्ग शहर में शहीद दिवस पर शहीदों को नमन करने हेतु युवाओं द्वारा मोदी आर्मी के बैनर तले लगातार छः वर्षों से तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है जो की इसबार भी 23 मार्च शहीद दिवस पर तय किया गया है,सैकड़ों युवाओं के हांथ में लहराता तिरंगा अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहता है,इस रैली के स्वागत में चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा भी की जाती है,जो की देशभक्ति के जज्बे को दर्शाता है,मोदी आर्मी की हुई बैठक में सभी युवाओं ने रैली को बेहद शानदार करने का आह्वान किया है,रैली का आगाज शहीद चौक पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी,तत्पश्चात युवाजन रैली के रूप में तिरंगा लहराते हुए शहर भ्रमण कर सरदार पटेल चौक तक पहुंचेंगे,शहीद दिवस पर होने वाली शहर की एक मात्र तिरंगा रैली में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय जी,भाजपा के वरिष्ट नेता श्री राकेश पांडेय जी,पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकार जी,सहित भाजपा जिला अध्यक्ष शिव कुमार तमेर जी और प्रदेश मंत्री उषा टावरी जी उपस्थित रहेंगे,ज्ञात हो की हर वर्ष निकाले जाने वाली इस तिरंगा रैली की भव्यता और शालीनता को देख रैली में प्रमुख रूप से जिले के ही नही अपितु आसपास के जिलों के बड़े नेता भी शिरकत करते आए हैं, पूर्व में 23 मार्च को दुर्ग शहर में शहीद चौक पर ही कार्यक्रम आयोजित होते आए हैं,मगर जबसे मोदी आर्मी ने तिरंगा रैली आयोजन की शुरुवात की है युवाओं में देशभक्ति का जुनून देखने मिल रहा है,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा देश के प्रति अपनी युवावस्था में ही प्राण त्याग दे ऐसा सिर्फ हमारे देश में ही संभव है,ऐसे वीरों की पुण्यतिथि पर हम शान से तिरंगा लहराते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे,शहीद भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव ने अपनी छोटी सी उम्र में ही देश के लिए अपना जीवन तक हंसते हंसते समर्पित कर दिया था यह आने वाली युवा पीढ़ी को सदैव स्मरण रहे और उनकी भी देशभक्ति के प्रति जागरूकता बढ़े इसी संदेश के साथ हम यह रैली का आयोजन पिछले छः वर्षों से दुर्ग शहर में करते आ रहे हैं और इसबार भी शहर वासियों को आकर्षक तिरंगा रैली देखने मिलेगी!*