छत्तीसगढ़

स्कूली छात्राओं को आज सायकल वितरण किया गया जिसमे ग्राम के सरपंच सहित शाला प्रबंधन उपस्थित रहे

छत्तीसगड़ कबीरधाम आज दिनांक 18/3/21 को शासकीय शहीद नरेन्द्र शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली कवर्धा में शासन द्वारा लडकियो को प्राथमिकता देते हुए योजना के तहत कक्षा नवमी में अध्ययनरत समस्त छात्राओ को (कुल 107) सुश्री भूमिका शाह अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति, सविता दिनेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत रवेली, रविंद्र गुप्ता समाज सेवक, की गरिमामय उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री के.एस. साहू एवम समस्त स्टाफ उपस्थित थे। सरपंच ने उद्बोधन करते हुए कहा कि बालिका हमारे देश की शान है कल उनको बड़ा होकर अपने बच्चे के लिए पालक व शिक्छिका दोनो की भूमिका निभाना है ,इस लिए बेटियो को जरूर शिक्षा दे ,सरकार भी इस दिशा में काफी पहल कर रही है

Related Articles

Back to top button