जेके लक्ष्मी सीमेंट एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में टकराव, पुलिस ने बीच-बचाव कर बड़ी घटना रोकी,

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल/////////////////// छत्तीसगढ़ प्रदेश में सीमेंट कंपनियों और ट्रक मालिकों के बीच” भाड़ा “बढ़ाने की मांग को लेकर चली आ रही ट्रक वालों एवं रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ व छत्तीसगढ़ सीमेंट कंपनियों के खिलाफ हड़ताल पर हैं, वही ट्रक वालों ने भी लोडिंग अनलोडिंग बंद कर दी है, एसोसिएशन की मांग है कि सीमेंट कंपनियां ट्रक भाड़े में 40 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी करें क्योंकि मौजूदा भाड़ा 9 साल पहले तय किया गया था तब डीजल 40 से ₹50 प्रति लीटर था अब 85 से ₹90 लीटर है इसलिए पुराने अनुबंध से ट्रक चलाया जाना संभव नहीं है, मुख्य कारण ड्राइवर की तनख्वाह और गाड़ी की किस्त निकालना ट्रक मालिकों को मुश्किल हो गया है वहीं प्रदेश के बाहर की गाड़ियां कम रेट में सीमेंट भर कर के वापस जाते हैं सीमेंट कंपनियों ने भाड़े में बोली सिस्टम कर दिया है जिस से कम रेट में ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा बाहर की गाड़ियां से सीमेंट परिवहन करवाते हैं एवं प्रदेश के ट्रांसपोर्टरों को इस बारे में किसी प्रकार का लाभ ना होने के कारण नुकसान हो रहा है इसी परिपेक्ष में दिनांक 17,3,21, को जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारियों कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों के बीच आपसी झड़प हुआ पुलिस ने बीच-बचाव कर बड़ी घटना होने से रोक लिया,
प्रदेश के बाहर की गाड़ियों की सीमेंट लोडिंग छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है,,छत्तीसगढ़ सीमेंट कंपनियों की पूरी सप्लाई बंद होने के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है साथ ही साथ आम जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, शासन का मौन रूप सोचनीय है,,