कलेक्टर ने किया पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना : 17 मार्च से 21 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का होगा आयोजन
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। पोषण पखवाड़ा 17 मार्च से 21 मार्च तक जिले के समस्त परियोजना में तीन-तीन सेक्टर में सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन के थीम के साथ पोषण पखवाड़ का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री चंद्रवेश सिसोदिया एवं महिला बाल विकास के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
पोषण पखवाड़ा में पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा दिया जाना है । स्थानीय पंचायत एवं जिला कलेक्टर के निगरानी में आयुष विभाग के सहयोग से प्रत्येक आॅंगनबाड़ी केन्द्रों में औषधि, फलदार पौधे का वितरण व रोपण किया जाना है। पोषण पंचायत स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित् करते हुये पोषण संबंधित विषयों पर जागरुकता हेतु पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जागरुकता हेतु विषय जैसे कुपोषण का दुष्प्रभाव, पोषण वाटिका निर्माण, खाद्य वानिकी, मध्यम कुपोषित बच्चों एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं संदर्भन भी किया जायेगा। अंतरविभागीय समन्वय से पोषण पखवाड़ा में पोषण के पाॅंच सूत्र के प्रचार प्रसार हेतु गतिविधियां जैसे सुपोषण रथ, पोषण मेला, रैली, कृषक समूह की बैठक आदि गतिविधियां का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य के लिये योगा, खेल एवं सुवा कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये स्वास्थ्य के लिये योगा का आयोजन एवं प्रचार प्रसार किया जायेगा।
17 मार्च 2021 को कैलेण्डर के आधार पर आॅंगनबाड़ी केन्द्रों में पौधारोपण कराया गया। पोषण पंचायत आयुष द्वारा जागरुकता व उन्मुखीकरण गतिविधियों का आयोजन कराया गया ।
पोषण रथ के माध्यम से जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल अधिकार, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, टोल फ्री नम्बर 1098 एवं नशा मुक्ति के संबंध प्रचार-प्रसार किया जायेगा एवं जानकारी प्रदान की जायेगी ।