छत्तीसगढ़

राजस्व अधिकारी ऋण एवं भू-भाटक वसूली समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर रजिस्ट्री एवं डायवर्सन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश

राजस्व अधिकारी ऋण एवं भू-भाटक वसूली समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
रजिस्ट्री एवं डायवर्सन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश

कांकेर – कलेक्टर चन्दन कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की गहन समीक्षा किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ऋण एवं भू-भाटक वसूली समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा रजिस्ट्री एवं डायवर्सन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जमीन का लगान वसूली शत-प्रतिशत पूर्ण करायें।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने राजस्व प्रकरणों का तहसीलवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्राथमिकता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य पूर्ण करायें। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को आॅनलाईन एन्ट्री कराया जाये, जिससे समय-सीमा में निराकरण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी विवादित मामलों को निराकरण करने के पूर्व मौका स्थल का जायजा अनिवार्य रूप से लिया जाये। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को प्रतिदिन दिन न्यायालय लगाकर राजस्व प्रकरणों को निराकृत करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सीमांकन, डायवर्सन, नामांतरण, अतिक्रमण और अविवादित बंटवारा, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, व्यपवर्तन, धारा 170 के दर्ज प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण करायें। नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन एवं परिवर्तित वार्षिक भू-भाटक की वसूली समय-सीमा में करें। कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम पखांजूर धनंजय नेताम, अंतागढ़ सीएल ओंटी, चारामा निशा नेताम, भानुप्रतापपुर प्रेमलता मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी, विश्वास कुमार, तहसीलदार भानुप्रतापपुर आनंदराम नेताम, चारामा दिव्या पोटाई, नरहरपुर आशा मौर्य सहित समस्त नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button