भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यकारिणी घोषित देखिए
जीवन यादव: सबका संदेश कवर्धा
कवर्धा 17 मार्च । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी और भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह की अनुसंशा और सहमति पर अन्य पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक ने मोर्चा के जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्षों की घोषणा की ।
भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक ने अपने कार्यकारिणी मे महामंत्री गजपाल चंद्राकर, नारायण साहू उपाध्यक्ष रामकुमार यादव, रामबिलास चंद्रवंशी, लालाराम चंद्रवंशी तथा कोषाध्यक्ष योगेश साहू को बनाया गया है । वही मीडिया प्रभारी डा. भूषण साहू को बनाया गया है और कार्यकारिणी मे कोमल चंद्राकर, कपिल श्रीवास, गौकरण चंद्रवंशी, बालूराम जंघेल, अशोक साहू, मेहतरु कश्यप, कमलेश निषाद, डा. सुखचैन चंद्रवंशी, जगदीश निर्मलकर, बिसेन तलवरे, अजीत कौशिक को कार्यकारिणी सदस्य और महादेव कौशिक, मोहन जग्गू साहू, अशोक पटेल, संजय साहू, बलदाऊ श्रीवास, रूपसिंग वर्मा, महेश पाली को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है।
भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के कुकदूर मंडल मे रामप्रसाद बघेल, दुल्लापुर मे शिव साहू, पंडरिया पवन कुम्भकार, कुंडा ध्वजाराम चंद्राकर, पांडातराई मालिकराम चंद्रवंशी, इंदौरी कुम्भकरन सिन्हा, रणवीरपुर राजू पटेल, बोड़ला लव निर्मलकर, रेंगाखार खेदू कुम्भकार, भोरमदेव चेतन विश्वकर्मा, कवर्धा ग्रामीण संतोष वर्मा, कवर्धा शहर मनहरण कौशिक, पिपरिया संतोष साहू और सहसपुर लोहारा अशोक पटेल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया हैं ।