छत्तीसगढ़

डिप्टी रेंजर की हत्या साडू और चूड़िया ही पत्नी ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

डिप्टी रेंजर की हत्या साडू और चूड़िया ही पत्नी ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
अजय शर्मा सब का संदेश
कोरबा जिले में डिप्टी रेंजर की संगिध परिस्थिति में शव मिलने का मामला हत्या का निकला इसके तार बिलासपुर से जुड़े हुए थे साडू व चूड़िया ही पत्नी ने2.50 लाख की सुपारी लेकर देह व्यापार से जुड़ी सरकंडा की महिला व उसके चार साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था कंचरामके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उसके साडू नरेंद्र टंडन और चूड़िया ही पत्नी संतोषी बाई पर संदेह जताया था दोनों से पूछताछ हुई इसमें उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया इसके लिए उन्होंने कोरबी बलौदा निवासी राजेश जांगड़े उर्फ राजू 42 वर्ष के जरिए सरकंडा निवासी देह व्यापार में लिप्त एक महिला से संपर्क किया महिला में कंचराम के संबंध में पूरी जानकारी लेकर उसे झाड़-फूंक के जरिए मरवाने का विश्वास दिलाया और अपने प्रेमी कमल कुमार धुरी सरकंडा ऋषि कुमार उर्फ गुड्डू सरकंडा और देह व्यापार में सहयोगी रामकुमार श्रीवास कोनी को योजना में शामिल किया शनिवार की शाम महिला अपने तीनों साथी के साथ कंचराम भजन ने बड़े भाई पंचराम की मौत के बाद उसकी पत्नी लक्ष्मी से शादी की थी बड़े भाई की बेटी को भी अपनाया था लक्ष्मी की मौत के बाद बेटी की देखरेख के लिए उसने 4 /5 साल पहले संतोषी को चुड़ियाही पत्नी बनाया संतोषी का अपने जीजा नरेंद्र से अवैध संबंध था कंचराम को जानकारी होने के बाद अक्सर विवाद होता था नरेंद्र हथियाना चाहता था कार में बिलासपुर से कटघोरा पहुंची बाइक में नरेंद्र टंडन और राजेश जांगड़े भी वहां पहुंचे थे महिला ने मोबाइल पर कॉल कर बहाने से कंचरामको डिपो के बाहर सड़क पर बुलाकर कार में जबरन बिठा लिया गया फिर सुहागा पिलाकर उसका नाक मुंह दबा दिया गया था कार में ही मृत होने के बाद करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घटनास्थल पर कंचराम का शव फेंका गया जहां नरेंद्र टंडन ने टांगे के पासे से कंचराम के मुंह के पास वार किया।

Related Articles

Back to top button