छत्तीसगढ़

भरी धूप में 5 किमी पैदल चल विधायक पहुंचे पहुंचविहीन ग्राम और पेज पीकर बुझाई प्यास

भरी धूप में 5 किमी पैदल चल विधायक पहुंचे पहुंचविहीन ग्राम और पेज पीकर बुझाई प्यास ।

 

राजा ध्रुव। जगदलपुर /तोकापाल- चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम पहुंचे तोकापाल ब्लाक के ग्राम पंचायत बुरुंगपाल पहुंच कर ग्रामीणों की सुनी समस्या व किये निराकरण वहीं ग्रामीणों के द्वारा पूर्व शासन काल से लगातार मांग की जा रही जर्जर विद्युत व्यस्था पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी और जमीनी स्तर के कर्मचारी को बुलाकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराया
जिससे भविष्य में होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा और आये दिन ग्रामीणों को होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेे
ग्राम पंचायत बुरुंगपाल से संधिपारा में पहुंच मार्ग नही होने के कारण 5 किमी पैदल चल कर पहुंचे क्षेत्र के जननायक विधायक राजमन बेंजाम
संधिपारा पहुंचने से पहले पड़ने वाले नाले में वर्ष 2009 में। मनरेगा द्वारा सिंचाई हेतु निर्मित 800 मी. नाली का विधायक द्वारा अवलोकन किया जो कि क्षतिग्रस्त हो चुकी है । विधायक राजमन बेंजाम ने क्षेत्र में पानी की समस्या औऱ सिंचाई सुविधा के अभाव को देखते हुए नाले में डैम निर्माण कर पानी व सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया जिससे 300 एकड़ में सिंचाई होने का अनुमान है।
पहाड़ी मार्ग के दुर्गम क्षेत्र से होते आखिरकार संधिपारा पहुंचे विधायक बिना किसी सूचना के विधायक के पहुंचने से ग्रामीणजन अचंभित भी हुए और अति प्रशन्न भी।आनन फानन में उनके स्वागत में तत्काल दोनी में मंडिया पेज पिलाया । आदिवासी जनमानस में मंडिया पेज का अलग ही महत्व है जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है और शरीर को ठंडा भी रखता है ।
वहीं ग्रामीणों ने कहा आज तक संधिपारा में कोई भी जननेता नही पहुंचे थे। क्षेत्र के विधायक राजमन बैंजाम को अपने पास पहुंचा देख ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी बातें साझा की और समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
संधिपारा में पानी की सुविधा हेतु जनमानस नलकूप की मांग बर्षों से करते आ रहे थे जिसे आज विधायक ने तत्काल निराकरण करते हुए अविलंब नलकूप खनन हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया इस दौरान श्रीमती रुक्मणी कर्मा – प्रदेश महासचिव, महिला कांग्रेस कमेटी, भीमो राम वट्टी – भूतपूर्व उपसरपंच बुरुंगपाल, श्री जगबंधु ठाकुर- ब्लॉक उपाध्यक्ष,कांग्रेस कमेटी बास्तानार,बोंजा राम कर्मा, कुडरू कर्मा, श्रीमटी बुकली पोयाम, श्रीमती हडमें पोयाम, श्रीमती रामदई कश्यप सहित विद्युत विभाग के अधिकारी श्री पन्ना लाल अहिरवार, सुरेश मंडावी सहित अनेकों ग्रामीणजन शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button