छत्तीसगढ़

सफल आयोजन हेतु अधिकारी-कर्मचारी और प्रतिभागी हुए सम्मानित

सफल आयोजन हेतु अधिकारी-कर्मचारी और प्रतिभागी हुए सम्मानित
मेले के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने जताया आभार
नारायणपुर 16 मार्च 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने माता मावली मेला को सफल बनाने में अपना सहयोग करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, और करूणा फाउंडेंशन, नवाचार फाउंडेंशन, और माड़रक्षा सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। वहीं मेले का मुख्य आकषर्ण का केन्द्र रहे अबूझमाड़ परिधान रैंप वॉक के विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि नारायणपुर का माता मावली मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ यहां के विशाल लोककला और संस्कृति को समेटे हुए है। अबूझमाड़ की संस्कृति के बारे में लोग और अधिक जाने-समझे और पहचाने इसका प्रयास जिला प्रशासन द्वारा इस मेले में किया गया था। वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य आकषर्ण का केन्द्र रहा जिले में पहली बार आयोजित अबूझमाड़ परिधान रैम्प वॉक प्रतियोगिता, जिसमें हर उम्र और वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव सहित अन्य अधिकारियांे एवं रैंप वॉक के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, श्री फागेश सिन्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button