छत्तीसगढ़

चारपारा गौठान का निरीक्षण किया राजेश्री महन्त जी ने*

*चारपारा गौठान का निरीक्षण किया राजेश्री महन्त जी ने*

सबका सँदेश
कान्हा तिवारी–

ग्राम पंचायत चारपारा विकासखण्ड बलौदा जिला जांजगीर चांपा के गौठान का निरीक्षण छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के द्वारा किया गया महिला समूह के सदस्यों के द्वारा वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है कुछ महिला समूहों के द्वारा बाड़ी लगाकर सब्जी भाजी पैदा किया जा रहा है महिला समूह के सभी सदस्यों से महन्त जी ने चर्चा किया गौवंशियों के लिए हरा घास पैदा करने हेतु स्थान सुरक्षित रखा गया है उसका भी अवलोकन किये तत्पश्चात् उपस्थित जनों को राजेश्री महन्त जी ने शासन की महत्वकांक्षी योजना एवं गौवंशियों के महत्व के सम्बन्ध में बताये ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया राठौर, गांव के सरपंच तुलसी राम निवास जनपद सदस्य गंगोत्री राजेन्द्र कवर, जनपद सदस्य बाबा कमलेश सिंह अनिल शुक्ला, राघवेंन्द्र सिंह, रज्जाक खान, सोरोभ सिंह, मंजु सिंह,संदीप साहू,गौठान अध्यक्ष श्री पटेल जी, देवलाल सोनी, रामतीरथ दास, अंकित सिसोदिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिवाकर राणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राम गोपाल रात्रे सहित महिला समूह के सदस्य विशिष्टजन एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button