छत्तीसगढ़

हीरा और कोरंडम की तस्करी करते 2 तस्कर पर बोधघाट पुलिस ने की करवाई

राजा ध्रुव। जगदलपुर – हीरा और कोरोंडम तस्करी करने वाले 2 तस्कर को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है।

 

 

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से हीरा और कोरंडम की तस्करी करते हुए शहर पहुंचे हुए है। इसके साथ ही वह लोग इस कीमती धातुओं के खरीददार की तलाश में घूम रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा – निर्देश पर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने नया बस स्टैंड में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए लोगों की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 535 नग अपरिष्कृत अवस्था में हीरा और 5 नग कोरंडम बरामद किया। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने पुलिस को वैध कागजात नही दिखाया। जिसकी कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपी जितेंद्र कुमार (42) निवासी बिहार और मनोरंजन नायक (48) निवासी ओड़िसा को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी जितेंद्र कुमार मुंबई में हीरे का कारीगरी का काम करता है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जप्त किये गए हीरा 276 कैरट और कोरंडम 99.15 कैरट है। तराशने के बाद इसकी कीमत दुगुनी हो जाती। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1 – 4) तथा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button