छत्तीसगढ़

कोंडागांव: संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण एवं “अंगना मा शिक्षा” मेला आयोजन में पहुँचे मोहन मरकाम

कोंडागांव। विकासखंड व जिला कोंडागांव में संकुल केन्द्र बाखरा में संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण एवं वार्षिकोत्सव, गणित विज्ञान मेला व “अंगना मा शिक्षा” मेला का आयोजन माताओं एवं समुदाय को शाला से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी चीफ व विधायक मोहन मरकाम उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में संकुल के समस्त शालाओं के बच्चे, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, शालाओं में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, संकुल अंतर्गत आने वाले 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, संकुल के अंतर्गत तीनों पंचायत की माताएं, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं प्रशिक्षिका-शिक्षिकाओं द्वारा अंगना मा शिक्षा योजना के उद्देश्यों को प्रदर्शनी द्वारा समझाया गया, बच्चों द्वारा गणित एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल-प्रदर्शनी लगाया गया, बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर कबाड़ से जुगाड़ प्राकृतिक रंगोली निर्माण किया था। कोविड-19 महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की गई उसकी भी प्रदर्शनी लगाई गई। कांग्रेस सेवा दल द्वारा जूडो-कराटे का प्रदर्शन किया गया एवं बच्चों व ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए दिया जलाओ स्पर्धा, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ व रस्सा खींच खेल का आयोजन किया गया था। उक्त सभी खेलों में विजेता टीम को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिछले सत्र शाला स्तर पर उत्कृष्ठ बच्चे एवं उनके माताओं को, इस सत्र संकुल के शालाओं से उत्कर्ष एवं नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों व उनकी माताओं एवं कार्यक्रम मेजबान ग्राम राजागांव से शासकीय सेवा में गए बच्चों व उनकी माताओं, संकुल स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहन मरकाम के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, भरत देवांगन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, भंगीलाल पटेल, घुड़न पोयाम, बुधराम कश्यप, दशरथ नेताम, बुधराम नेताम, शामबती नेताम,भुनेश्वरी बघेल, सोनसू नेताम, तीनों पंचायत के उप सरपंच, पंचगण, सचिव, राजेश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव, महेंद्र पांडे जिला परि. समन्वयक, अवधेश पांडे बीआरसी कोंडागांव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रूकमणी साहू उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मोहन मरकाम एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने संकुल बाखरा की जमकर तारीफ एवं सराहना की।

http://sabkasandesh.com/archives/103841

http://sabkasandesh.com/archives/103838

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button