Uncategorized

नीलू चन्द्रवंसी ने गुरु घासीदास का जन्मदिन मनाया

सबका संदेश छत्तीसगढ़जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम सिंघनपुरी में परम् पूज्य गुरु घासीदास जी बाबा के जयंती अवसर पर मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के नीलू चन्द्रवँशी जी, साथ मे पूर्व जनपद सदस्य श्री गिविंद लहरे जी , पूर्व सरपंच श्री भारत बंशे जी, राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम चन्द्रवँशी जी , लष्मी बंशे जी, चरण, पुरन, एवं समस्त ग्रामवासी के उपस्थिति में जयंती मनाया गया।

संबोन्धन में नीलू चन्द्रवँशी जी ने कहा कि आज परम् पूज्य गुरु घासीदास जी बाबा के जयंती मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। और बाबा जी ने संदेस दिया है मनखे मनखे एक समान , पूरे देश के मानव जाति एक समान है इसमें कोई भेदभाव नही है चाहे कोई भी जाति धर्म का हो , चाहे वो अमीर हो चाहे वो गरीब हो सब एक समान है। इस बाबा जी के संदेस को स्वयं ग्रहण करना है और पूरा दुनिया को ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना है। और कहा कि चुनाव के समय सभी गांव में मैं आया था तो आप लोगो ने सतनामी समाज के मंदिर निर्माण के लिए 10000 रु का मांग किये थे वो 10000 रु को आज मैं बाबा जे चरणों मे भेट किया, और सिंघनपुरी ग्राम के समस्त ग्रामवासी को चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एकतरफा सहयोग , समर्थम और आशीर्वाद देकर कांग्रेस पार्टी के विधायक माननीय अकबर भैया को रिकार्ड बहुमत से विजयी बनवाए हो इसलिए पूरे ग्रामवासी को बहुत बहुत धन्याद दिया।सिंघनपुरी के ग्राम वासियो ने कहा कि हमारे ग्राम के स्कूल में दो शिक्षक की कमी है जिसके कारण बच्चो की पढ़ाई में बहुत असर पड़ रहा है हमारे ग्राम के बच्चों, पढ़ाई में बहुत कमजोर होते जा रहे हैं इसलिए हमारे ग्राम के स्कूल के लिए दो शिक्षक आप उपलब्ध कराइये का मांग किया फिर नीलू चन्द्रवँशी जी ने जिला पंचायत बात कर दो शिक्षक उपलब्ध कराने की आश्वासन दिलाया।

Related Articles

Back to top button