छत्तीसगढ़

A N M कर रही थी अपने घर पर नसबन्दी ,एक की मौत होने पर हुआ पर्दाफास

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (एएनएम) बिना संसाधन के अपने घर पर महिलाओं की नसबंदी कर रही थी. ऐसे ही नसबंदी के एक प्रकरण में मरीज की मौत होने पर प्रशासन ने एएनएम के घर-क्लीनिक में छापा मारकर कार्रवाई कर सीलबंद किया. वहीं प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही आरोपी एएनएम घर-क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो चुकी थी
जानकारी के अनुसार, मामला बलौदा बाजार जिले के पलारी ब्लॉक के गुमा गांव का है।


जहां 20 मई को अपने मायके आई चार बच्चों की मां पूर्णिमा पाल ने घरवालों के कहने पर नसबंदी कराने बलौदाबाजार में रहने वाली एएनएम डालेश्वरी यदु से संपर्क किया तो डालेश्वरी के 7 हजार रुपए लेकर नसबंदी करने की बात कही तो रकम की व्यवस्था कर पूर्णिमा नर्स के घर पहुंची, वहाँ पर नर्स ने बलौदाबाजार के रिटायर्ड सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी की मदद से बिना जांच किए पूर्णिमा की सीधे नसबंदी कर दी, और करीब 3 घंटे में ही उसकी छुट्टी दे दी।लेकिन 22 मई 2019 को अचानक पूर्णिमा की तबीयत खराब हो गई, जिसे रात 8 बजे लेकर घर वाले फिर नर्स डागेश्वरी के घर पहुंचे. नर्स ने डॉ.

तिवारी से फोन पर सलाह लेकर एक दिन घर पर ही इलाज किया और 23 तारीख को डेढ़ बजे डिस्चार्ज कर दिया.,इस बार नर्स ने पीड़िता से 3 हजार रुपए फिर ले लिये. लेकिन रात को पूर्णिमा की फिर तबीयत खराब हुई तो उसे रायपुर रेफर कर दिया, जहां पूर्णिमा की मौत हो गई है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने मामले में सिविल लाइंस थाने, रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button