छत्तीसगढ़
नेशनल ट्रेकिंग प्रशिक्षण से लौटे दल का जिले में हुआ स्वागत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/241.jpg)
नेशनल ट्रेकिंग प्रशिक्षण से लौटे दल का जिले में हुआ स्वागत
नारायणपुर 15 मार्च 2021-जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड श्री रजनू नेताम एवं जिला आयुक्त सह जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के 46 स्काउट गाइड तथा प्रभारी सुश्री किरण ठाकुर एवं 3 शिक्षकों का दल बीते 8 मार्च से 12 मार्च तक नेशनल ट्रेकिंग प्रशिक्षण पचमढ़ी मध्यप्रदेश में शामिल हुए। वापस लौटने पर उक्त दल का बालक हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर मंडावी द्वारा सभी का स्वागत किया और प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की।