छत्तीसगढ़
ग्राम बफना में किया गया पारम्परिक मेले का आयोजन

कोंडागांव । 25 मई शनिवार को ग्राम बफना में पारंपरिक मेला का आयोजन हुआ । मेले में भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे साथ ही विभिन्न गाँवों से आये देवी देवताओं का दर्शन लाभ भी किया ।।मेले में कांकेर से आये छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोक रंग सिंगार का आयोजन भी किया गया था । जिसका ग्रामीण जन एवम दूर दराज से आये लोगों ने आनंद उठाया कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों के साथ जिला पंचायत सदस्य सुरजबती पांडे, जनपद सदस्य बलदेव मरकाम, सुकमू कोर्राम, रितेश पटेल, कमलोचन नेताम, फुलचंद मंडावी, अनुराग पटेल, गना नेताम, गोपाल कोर्राम, लालचंद यादव, अशोक मानिकपुरी समेत शामिल रहे।