पांच दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज
कोंडागांव। विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम गम्हरी से विगत पांच दिनों से लापता युवक का शव आज तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक कपूरचंद वासुदेव पिता मैनूराम उम्र 38 निवासी गम्हरी बोयिरपारा शिवरात्रि के दिन 11 मार्च 2021 से घर से लापता था। जिसका शव आज सोमवार को गांव से लगे तालाब में पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। शव में कई जगह पर चोट का निशान पाया गया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि युवक की हत्या के तालाब में फेंका गया है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ विश्रामपुरी थाना में धारा 302 कायम करते हुये मामले की विवेचना में जुटी गई हैं। पीएम उपरांत शव को परिजनों के सौंप दिया गया।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी से जानकारी लेने पर बताया कि पुलिस के खुफिया एंजेसी द्वारा जासूसी कुत्ता व फाॅरेसिंक टीम को बुलाया गया है, हत्या होने की संभावना बताते हुये पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है, अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज होने के साथ पुलिस जांच विवेचना में जूट गई है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की पुष्टि हो पाएगी, शरीर में मिले चोट के निशान से हत्या का संदेह जताया जा रहा है तथा जांच की जा रही है।