जांच शिविर में 36 लोगों का हुआ परिक्षण, 36 people were tested in the investigation camp
दुर्ग / वरिष्ठ नागरिक मंच शिक्षक नगर द्वारा इलेक्ट्रो मेगनेटिक बाडी एनालाइजिंग मशीन द्वारा पुरे शरीर की जांच हेतू शिविर का आयोजन शिक्षक नगर स्थित वाचनालय में किया गया। शिविर आरपी शर्मा की अध्यक्षता एवं डा.रमाकांत शर्मा के मार्ग दर्शन मे किया गया। देवानंद ताम्रकार, श्रीमती कौशल्या ताम्रकार, ईश्वरी टिकरिहा, नरेन्द्र शर्मा, अशोक साहू, नरेंद्र ताम्रकार, केशव भारद्वाज, कलीराम यादव, केडी राव, शशि वर्मा, भरत श्रीवास्तव, रामकृष्ण चौधरी, एसश्री बढ़े, हरीश रूपड़ा, इसके अलावा इसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 36 लोगों ने परिक्चन कराया। कोरोना की वजह से शिविर में सेनिटाइजर की व्यवस्था के अलावा सोसल डिस्टिंग का पालन किया गया साथ ही बिना मास्क के किसी को प्रवेश नही दिया गया। मसीन में जांच हेतू डॉ कमलेश राजपूत, दीनानाथ, कमल मेश्राम उपस्थित रहे ।