कलेक्टर ने आइटीआइ के विद्यार्थियों का किया उत्साह वर्धन
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बेमेतरा- कलेक्टर महादेव कावरे ने शनिवार को बेमेतरा के कोबिया स्थित लगभग 21 साल पुराने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआइ) के छात्रों से सौजन्य मुलाकात की और उनके पठन-पाठन के संबंध में जानकारी ली।
बेमेतरा कलेक्टर अपने विद्यार्थी जीवन में विज्ञान संकाय के छात्र रहे है। उन्होंने इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) नई दिल्ली से इंजनियरिंग में स्नाकोत्तर की डिग्री हासिल की है। कोबिया के आइटीआइ में वर्तमान में तीन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें कोपा, इलेक्ट्रीकल एवं डिजल मैकेनिक प्रत्येक संकाय में 24-24 सीट निर्धारित है। कलेक्टर ने इलेक्ट्रीकल ब्रांच के प्रशिक्षणार्थियों से मोटर, डायनेमो, एवं इनवर्टर एसी एवं डीसी विद्युत सप्लाई आदि की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। बेरला विकासखण्ड के ग्राम कुरूद के छात्र भुनेश्वर साहू व ग्राम जामगांव के लीलाराम से उनकी अभिरूचि के संबंध में पूछताछ की छात्रों ने बताया कि आइटीआइ में दाखिला लेने के बाद विद्युत वायरिंग व पंखा इलेक्ट्रिक प्रेस आदि मरम्मत करना वे सीख गये है। यहां आने के बाद उन्हें प्रैक्टीकल जानकारी मिल गई है। बिजली करेंट से बचने के लिए सुरक्षा उपकरणों व मानकों का पालन करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य हरिसिंह राणा उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117