छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिला स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट महासंग्राम का आगाज़, Durg district level rural cricket Mahasangram begins

दुर्ग / जिला युवा संगठन द्वारा दुर्ग जिला स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट महासंग्राम का आगाज़ शुभारंभ कल नगपुरा स्कूल ग्राउंड में 11 बजे होने जा रहा है जिंसमे मुख्यातिथि के रूप प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष क्षितिज चन्द्राकर जी अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयंत देशमुख जी समिलित होंगे।यह टूर्नामेंट में सिर्फ ग्रामीण टीमो को उनकी उशतवर्धन एवं उनकी प्रतिभाओं को बढ़वा देना है। इसमे पहला ईनाम 51000       दूसरा इनाम 31000       तीसरा इनाम 21000       चतुर्थ 11000युवा संगठन द्वारा इस आयोजन में और भी आकर्षक इनाम रखा गया है।

Related Articles

Back to top button