नवागढ़ विधानसभा में भाजपा को लीड
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़नवागढ़- भाजपा के प्रचंड जीत के परिणाम आते ही पार्टी कार्यालय रायपुर में भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटने और विधानसभा चुनाव की हार के बाद करिश्माई वापसी को लेकर जमकर जश्न मना रहे है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिला से भाजपा की चुनाव संचालन समिति की पूरी टीम रायपुर कार्यालय पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन मंत्री पवन साय और रायपुर के नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी से मुलाकात कर जीत की बधाई दी।
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल की अगुवाई में जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, महामंत्री विकास दीवान, ओमप्रकाश जोशी सहित भाजपा नेताओं ने बेमेतरा जिला में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन की पूरी जानकारी दी। नवागढ़ विधानसभा में चुनाव संचालन के प्रभारी विकास दीवान ने प्रदेश के आला नेताओं से गुलदस्ता भेंट कर जीत की शुभकामनाएं दी और नवागढ़ विधानसभा में भाजपा की लीड की जानकारी दी। श्री दीवान ने कहा कि नवागढ़ में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव में 33 हजार से हार को पीछे छोड़ते हुए लोकसभा चुनाव में 38 हजार की बढ़त से भाजपा की जीत को कार्यकताओं की कड़ी मेहनत व एकजुटता का परिणाम बताया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117