बिना मास्क के मिले 130 पर लगाया जुर्माना, 130 fined without mask
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/durg-nigam-news.jpg)
दुर्ग / जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग की टीम ने शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों बाजार क्षेत्र के अंदर घूम-घूम कर मास्क पहने वाले 130 लोगों पर कार्यवाही कर 12,500 रु जुर्माना लगाये। आयुक्त ने शहर के समस्त आम जनता से अपील कर कहा कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुये ऐतियात बरतने की आवश्यकता है। सभी जनता सैनिटाइजर का उपयोग करें। मास्क अवश्य लगाएं। नगर निगम दुर्ग द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई प्रारंभ की है । अत: कड़ी कार्यवाही से बचें, निर्देशों का पालन करें। नगर पालिक निगम दुर्ग की टीम स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग बाजार विभाग की टीम ने इंद्रिरा मार्केट, हटरी बाजार, गांधी चौक, महाराजा चौक, चंडी चौक, महिला समृद्धि बाजार, कसारीडीह चौक, नया बस स्टैंड, पांच कंडील गांधी चौक, सदर बाजार सहित बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में घूम-घूमकर मास्क नहीं लगाने वालों 100 से 200 रुपए जुर्माना लगाये। उन्होंने सभी दुकानदारों को आने जाने वाले लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दिये। दोबारा मास्क नहीं लगाए जाने की स्थिति में जुर्माने की राशि दोगुनी वसूल की जाएगी। कार्यवाही के दौरान प्रभारी आयुक्त एवं कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेन सिंह मंडावी, दुर्ग कोतवाली थाना का पुलिस बल मौजूद थे।