छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसीसी में खान सुरक्षा समारोह संपन्न, ACC concludes mine safety function

जामुल / विगत दिनों खान सुरक्षा निदेशालय, बिलासपुर के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय धातुमय खदानों के बीच खान सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों का आकलन करने के लिए एसीसी के मेडेसरा एवं नंदिनी खुंदिनी स्थित चूना पत्थर खदानों का वृहद निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में आसपास की दूसरी छोटी बड़ी कंपनी के अनुभवी खान प्रबंधक, अभियंता एवं कामगारों को शामिल किया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है। निरीक्षण दल द्वारा बारीकी से खनन संक्रिया , कल्याणकारी, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य व्यवस्था का आकलन किया गया। खान प्रबंधन द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में  संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया गया। तत्पश्चात स्थल निरीक्षण किया गया।् कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई।  निरीक्षण दल द्वारा वृक्षारोपण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरुष्कार  दिया गया।् निरीक्षण दल द्वारा अल्प समय में खदानों को वैज्ञानिक मापदंडों के अनुरूप विकसित करने के प्रयासों की प्रशंसा की गई।  इस तरह के आयोजन से छोटी बड़ी खदानों के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता का वातावरण विकसित होता है। साथ ही उत्तम प्रयासों एवं विचारों का आदान प्रदान होता है। ् एसीसी द्वारा खान सुरक्षा के साथ साथ सड़क सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जा रहा है निरीक्षण दल में बीएसपी, नंदिनी एवं जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकरी शामिल रहे। कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा आयोजन में बढ़ चढकर हिस्सा लिया गया ।

Related Articles

Back to top button