छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिरपर में आयोजित बौद्ध महोत्सव में शामिल हुए रामटेके सहित बौद्ध महासंघ के कार्यकर्ता, Activists of Buddhist Federation including Ramteke attended the Buddhist Festival held at Shirpar

भिलाई / अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव शिरपुर मैं आयोजित विशाल समारोह में बौद्ध महासंघ का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक दल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य जांच आयोग के आयुक्त दिलीप वासनिक कर के नेतृत्व में शिरपुर भ्रमण किया एवं देश भर से आए प्रख्यात लोगों से भेंट कर चर्चा की एवं साक्षात्कार किया। इसमें प्रमुख लोगों में बौद्ध समाज के अंतर्राष्ट्रीय धर्मगुरु भंते सुरई ससई दिल्ली के प्रोफेसर रतनलाल अंबेडकर नामा के ब्यूरो दलित साहित्यकार श्रीमती हेमलता महेश्वर, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल, दलित दस्तक के ब्यूरो अशोक दास एवं अनेक लोक कलाकार एवं अनेक पीएचडी स्कॉलर रहे प्रमुख समाज के प्रतिनिधियों में सेल एससी एसटी एंप्लाइज फेडरेशन चेयरमैन सुनील रामटेके बौद्ध महासभा प्रदेश महासचिव भोजराज गौर,  खेड़े बौद्ध समाज प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागडे वरिष्ठ समाजसेवी अशोक धवले प्रमुख रूप से रहे ।

Related Articles

Back to top button