छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एफटीके का दिया गया प्रशिक्षण, मंत्री भी रहे मौजूद, FTK training given, minister also present

दुर्ग / 13 मार्च 2021/जल जीवन मिशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल स्त्रोतों के जल नमूना का गुणवत्ता फील्ड टेस्टिंग किट (एफ.टी.के.) द्वारा परीक्षण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग द्वारा  12 मार्च को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 64 पंचायतों से 5-5 व्यक्तियों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार लोक  के उपस्थिति में प्रशिक्षण का आयोजन अहिवारा में किया गया था। गुरु रुद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रषिक्षण में 320 प्रशिक्षणार्थी को विभाग के कैमिस्ट परिमल दत्ता द्वारा बारिकी से परीक्षण विधि समझाया गया है। गुरु रुद्र कुमार ने समस्त पंचायतों उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों का यह जिम्मेदारी है कि पेयजल के गुणवत्ता का जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 3 सालों के अंदर हर घर में नल से पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग के अधीक्षण अभियंता राजेश गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त पंचायतों से उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए पेयजल गुणवत्ता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग के उप अभियंता विशाल गेडाम, सहायक अभियंता एफ.सी. बोरकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button