छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र ने यूनिवर्सल रेल मिल ने फिनिश्ड रेल उत्पादन में रचा फिर नया कीर्तिमान, Bhilai Steel Plant set new record in universal rail production in finished rail production

अन्य इकाईयों ने भी दर्ज किए नए रिकॉर्ड
भिलाई / स्टील प्लांट की मोडेक्स यूनिट, यूनिवर्सल रेल मिल जो दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल पटरी की सिंगल पीस में रोल करती है। यूूआरएम ने फरवरी 2021 के महीने में तैयार रेल का अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। यूआरएम ने फरवरी 2021 को 65,992 टन के फिनिश्ड रेल का उत्पादन कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है जो पूर्व में अक्टूबर 2020 में निर्मित 65,220 टन के पिछले कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए बनाया।
संयंत्र के रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3, एक मॉडेक्स इकाई ने भी  फरवरी, 2021 के महीने में अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन दर्ज किया है। आरएमपी-3 ने फरवरी, 2021 को 31,509 टन का उत्पादन दर्ज कराकर जनवरी, 2021 में दर्ज किए गए 28,184 के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
प्लांट की कई अन्य शॉप्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ फरवरी प्रदर्शन दर्ज किया है। कोक ओवेन ने 779 का इक्यूवेलेंट ओवेन पुशिंग प्रतिदिन नया रिकॉर्ड दर्ज किया, जो फरवरी 1995 में बनाये गये 764 के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। इसी प्रकार फरवरी 2021 में प्लांट की कुल हॉट मेटल का उत्पादन 4,45,762 टन अबतक के किसी भी वर्ष के फरवरी माह के उत्पादन से अधिक है। फरवरी 2021 में उत्पादित 4,45,762 टन हॉट मेटल का कीर्तिमान फरवरी, 2008 में उत्पादित 4,43,151 टन हॉट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया गया।
फरवरी, 2021 में प्लांट द्वारा 2,11,700 टन का कुल कास्ट स्टील उत्पादन किया जो अबतक किसी भी फरवरी महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन साबित हुआ। यह रिकॉर्ड फरवरी 2020 में 1,56,878 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए निर्मित किया गया। ब्लास्ट फर्नेस 1 से 8 में 453.3 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की कोक दर प्राप्त कर अबतक के किसी भी फरवरी महीने के लिए सबसे अच्छी कोक दर प्राप्त की। जो फरवरी 2020 में पिछले 456 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के मुकाबले कहीं अधिक है।

Related Articles

Back to top button