दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने उन्हें याद किया और भगवान से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की

ज्ञातव्य हो कि आज दिनाँक 13 मार्च 2021 को जैतपुरी निवासी स्व0 श्री कृष्णमोहन शर्मा जी त्रयोदशी क्रिया में उनके परिवार को श्रद्धांजलि राशि सौपी गयी। कुल घोषित 45 सामाजिक सदस्यों से 21300 ₹ शोकसभा का आयोजन कर शोक संतप्त परिवार को प्रदान की गई। यह राशि समिति के संरक्षक श्री कृपालु शर्मा एवं उपस्थित समाज के सम्माननीय वरिष्ठ श्री मोहित प्रसाद शर्मा जी के कर कमलों से परिवार के मुखिया श्री राममोहन शर्मा जी को सौंपी गई।
राशि प्रदान करने के उपरांत दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित सभी सामाजिक जनों ने उन्हें याद किया और भगवान से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
समाज के वरिष्ठों में श्री मोहित प्रसाद शर्मा जी, श्री रामशरण शर्मा जी, श्री श्यामकिशोर शर्मा जी ने एवं समिति की ओर से सह कोषाध्यक्ष श्री नीलभद्र शर्मा जी ने स्व0 पंडित जी को याद कर अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि दी।
उक्त श्रद्धाजंलि सभा में समिति की ओर से अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र शर्मा, संरक्षक श्री कृपालु शर्मा, सलाहकार मंडल से श्री संजय शर्मा, श्री प्रफुल्ल शर्मा एवं श्री उदय शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मारुतिशरण शर्मा, सह कोषाध्यक्ष श्री नीलभद्र शर्मा, महामंत्री श्री अभिषेक शर्मा ,संचालक श्री संतोष शर्मा सचिव श्री विवेक शर्मा, श्री श्रीकांत शर्मा, श्री दीपेंद्र शर्मा, श्री तुषार शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री पुरणेंद्र शर्मा, श्री आसुतोष शर्मा,श्री शैलेन्द्र शर्मा के साथ समाज और परिवार के सदस्य के रूप में श्री मोहित प्रसाद शर्मा, श्री रामशरण शर्मा,श्री श्यामकिशोर शर्मा, श्री राममोहन शर्मा, श्री विजय शर्मा के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सामाजिक सदस्य एवं मातृशक्तिया उपस्थित रहीं।
आ0शा0यु0क0समिति छग