छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने निगम आयुक्त का किया घेराव

जनप्रतिनिधियों का आक्रोश खुलकर आया सामने

दुर्ग। आचार संहिता की समाप्ति होते ही तीन माह से शहर की सफाई व अमृत मिशन के कार्यों में अनियमितता को सहनशीलता से झेलते हुए जनप्रतिनिधियों का आक्रोश सामने निकालकर आया। विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में पार्षद राजेश शर्मा, भास्कर कुंडले, लीलाधर पाल, शकुन ढीमर, अनूप चंदनिया, सुरेंद्र राजपूत, भोला महोबिया एवं अंशुल पांडेय जनसमस्याओं को लेकर निगम आयुक्त के दफ्तर पहुंचे जहां पार्षदों ने जमकर भड़ास निकाली। अमृत मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन देने के लिए जगह जगह खोदी गई सडक़ों से शहर के सभी 60 वार्डों की जनता हलाकान है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपय का काम ठेका एजेंसी के संसाधनों की जांच किए बिना ही दे दिया गया है । 152 करोड़ का काम लेने वाली एजेंसी खाली हाथ पेटी ठेकेदारों के भरोसे दुर्ग शहर में काम करने का प्रयास कर रही है इसी वजह से जनता को ना सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि काम भी समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। पानी की टंकियां बनने से पहले ही घटिया निर्माण क्वालिटी के कारण गिर रही है। सामने बरसात खड़ी है सडक़ें खराब होने से जगह जगह दुर्घटना की संभावना बन रही है। वहीं एनजीटी की टीम का दौरा गुप्त रखे जाने को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के वार्डों से डस्टबिन हटा दिए गए हैं जबकि कचरा उठाने एवं नाली का मलबा हटाने कोई संसाधन नहीं हैं। इसके अलावा पार्षदों ने शहर के सभी तालाबों एवं कुओं की साफ सफाई की भी मांग की। विधायक वोरा ने कहा कि शहर में किसी भी जनहित के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी खोदी गई सडक़ों को पखवाड़े भर के अंदर सुधरवाया जाए। इन कार्यों के लिए निगम अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए। आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी की अमृत मिशन के कार्यों  में लापरवाही बरतने से ट्रांसपोर्ट नगर के ओवरहेड टैंक का स्लैब गिरने के जिम्मेदार इंजीनियर रतन नायक की सेवा समाप्ति की अनुसंशा कर दी गई है तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीनता की शिकायत आने पर तत्काल कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button