छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमृत मिशन के लचर कार्यप्रणाली पर भडक़े विधायक

कहा पखवाड़ेभर में उखड़ी सडक़ों का करवाए संधारण

दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा अमृत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की कार्यप्रणाली से बेहद नाखुश हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में ऐसा लचर तरीका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गर्मी खत्म होने को आ गई लेकिन लोगों को नल कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। जगह जगह सडक़ें खोद कर पाइप लाइन बिछाई गई है पर सप्लाई के लिए टंकी तैयार नहीं है, खोदी गई सडक़ों की मरम्मत निविदा शर्तों में होने के बाद भी सुधारी नहीं जा रही हैं। श्री वोरा ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि खोदी गई सडक़ों से आए दिन दुर्घटना हो रही है धूल के गुबार से लोग परेशान हैं जनता को इस तरह परेशान नहीं होने दिया जाएगा अगर पखवाड़े भर के अंदर खोदी गई सडक़ों की मरम्मत नहीं की गई तो मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया जाएगा। निगम आयुक्त से भी विधायक ने चर्चा कर कहा कि नगर निगम के द्वारा अनापत्ति लेकर ही सडक़ों को खोद कर पाइप लाइन बिछाई गई है परंतु अधिकारियों द्वारा पर्याप्त मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है जिस कारण परेशानी ने व्यापक रूप ले लिया है। निगम आयुक्त ने विधायक को आश्वस्त किया कि सडक़ों का संधारण अतिशीघ्र पूरा करवा लिया जाएगा और विलंब के कारणों की जांच करा के जिम्मेदारों पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान श्री वोरा के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश शर्मा, भास्कर कुंडले, लीलाधर पाल, अंशुल पांडेय एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button