खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पूर्व महापौर ने किया शांतिनगर वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार : प्रमिला दुबे

भिलाई:- भिलाई नगर निगम के 2016 से 2021 तक महापौर रहे देवेंद्र यादव ने शांतिनगर के कई मूलभूत सुविधाओं के होने वाले विकास कार्यो को निरस्त करके शांतिनगर की जनता के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार किया है । शांतिनगर की पूर्व पार्षद प्रमिला दुबे का कहना है कि वार्ड की जनसमस्याओं को लेकर वार्ड वासियों की मुलभुत सुविधाओ को लेकर कई बार पत्रों के माध्यम से निगम प्रशासन को अवगत करवाया पर हर बार शांतिनगर वार्ड की जनता के साथ भेदभाव करते हुए हमेशा पूर्व महापौर देवेन्द्र यादव ने सौतेला व्यवहार किया । श्रीमती प्रमिला दुबे ने कहा कि मैं पूर्व पार्षद शांतिनगर आपके द्वारा वार्ड में दिए गए सौगात के लिए पूरे वार्ड वासियों के तरफ से पूर्व महापौर व विधायक भिलाई देवेंद्र यादव का आभार व्यक्त करती हूं परन्तु आपको आज शांति नगर की याद अचानक कैसे आ गई जबकि मेरे द्वारा करोना काल मे मैने अपने वार्ड में विभिन्न अधूरे कार्यो के लिए आपको व आपके सभी अधिकारियों को पत्र के द्वारा व मिलकर समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया था परंतु आपके व आपके अधिकारियों के द्वारा मेरे वार्ड की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया आज जब चुनाव आ गया है तो पूर्व महापौर व विधायक भिलाई देवेंद्र यादव फिर से वार्ड के लोगो को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।

शांतिनगर की मुलभुत सुविधाए जिसकी जरूरत शांतिनगर की जनता को आज भी है।

1:- शांतिनगर के चंद्र नगर में सीमेंटीकरण कार्य

लागत राशि:- 42 लाख रुपये

कार्य पर रोक:- 2018-2019

2:- शांतिनगर दशहरा मैदान में डोम शेड निर्माण कार्य

लागत राशि:- 10 लाख रुपये

कार्य वर्तमान समय तक अप्रारम्भ

3:- शांतिनगर में सियान सदन का निर्माण कार्य

लागत राशि 13 लाख रुपये

कार्य निरस्त कर दिया गया

4:- शांतिनगर के चन्द्रनगर के नाले में पुलिया का निर्माण कार्य

लागत राशि 18 लाख रुपये

कार्य निरस्त कर दिया गया

5:- शांतिनगर के दशहरा मैदान मर खेल मैदान निर्माण कार्य

लागत राशि:- 21 लाख रुपये

कार्य निरस्त कर दिया गया

6:- शांतिनगर के कई मोहल्लों में नाली व सड़क संधारण कार्य

लागत राशि:- 3 लाख रुपये

जिसकी राशि अप्राप्त है।

7:- शांतिनगर के सड़क 2 में नाली निर्माण कार्य

लागत राशि 10 लाख रुपये

जिसकी राशि अभी तक अप्राप्त है

8:- शांतिनगर में कई सड़को में प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट

जिसका आज तक कोई अता पता नही है

9:- शांतिनगर दशहरा मैदान में बॉलीबाल मैदान का निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख रुपये

जिसकी राशि अभी तक प्राप्त नही हुई है

11:- शांतिनगर के मुख्यनाले में इंदु आई टी स्कूल का कब्जा

जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

 

इतनी सारी मूलभूत सुविधाओं को तत्कालीन महापौर ने अनदेखी क्यों की जिसकी वजह से आज भी जनता इन सब मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है ।

Related Articles

Back to top button