छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकर नाला, और कसारीडीह नाला में किया जा रहा है ड्रेसिंग, Dressing is being done in Shankar Nala and Kasaridih Nala

दुर्ग  / आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के समस्त 60 वार्डो का भ्रमण करने के बाद निगम का स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में स्थित शंकर नाला और कसारीडीह नाला में ड्रेसिंग कार्य प्रारंभ कर दिया है । आम जनता से अपील है कि नाला और नालियों में किसी भी प्रकार का कचरा ना डालें। दुकान और घरों का कचरा निगम के कचरा गाड़ी को ही देवें । नालों की सफाई के बाद कराया जा रहा है ड्रेसिंग- बारिश के समय शंकर नाला में आने वाली बाढ़ से मुक्ति दिलाने नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में स्थित सभी नालों की गैंग लागाकर निरंतर सफाई कराया गया है। आयुक्त श्री मंडावी द्वारा भ्रमण कर नाला की स्थिति का जायजा लिया गया था। उन्होनें नाला में ड्रेसिंग करने निर्देशित किया गया है । जिसके तहत् स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैंग लगाकर आदर्श नगर नाला, शंकर नाला में ड्रेसिंग करायी जा रही है। सहायक नालियों से आता है नाला में कचरा- आयुक्त श्री मंडावी ने कहा कि नाला में निरंतर सफाई हो रही है परन्तु नाला से जुड़े सहायक नालियों से कचरा आ रहा है । स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा ध्यान देवें, किसी भी सहायक नालियों से नाला में कचरा न आये । कचरा रोकने लगाये गये जालियों में एकत्र कचरों को नियमित निकलवायें ।

Related Articles

Back to top button