दुर्ग निगम कर रही है स्वच्छता सर्वेक्षण की व्यापक तैयारी, Durg Corporation is doing extensive preparation for the cleanliness survey
दुर्ग / 12 मार्च नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के चैक-चैराहों को सजाया जा रहा है। पाथवे सहित लगे टाईल्स की पानी से धुलाई के साथ जगह-जगह स्वच्छता सर्वेक्षण का वॉल राईटिंग कराया जा रहा है। शहर के समस्त आम जनता से अपील है कि वे किसी भी प्रकार से गंदगी न करें, अतिक्रमण कर अव्यवस्था न फैलायें ।
नाली, सड़क किनारे करें समतलीकरण, जगह-जगह करायें स्वच्छता पेंटिंग आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत शहर के वार्डो में स्थित नालियों, सड़क किनारे समतलीकरण अवश्य करायें । आयुक्त के निर्देशानुसार गौरव पथ में गांधी प्रतिमा के पास लगाये गये टाईल्स की पानी से धुलाई किया गया। निगम बाजार विभाग के अधिकारियों द्वारा वहॉ आस-पास अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों को यहॉ दुकानें नहीं लगाने की हिदायत दी गई । आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार गणपति विहार के पास सहित ब्यूटीफिकेशन वालों स्थलों में स्वच्छता सर्वेक्षण जनजागरुकता नारा के साथ पेंटिग करायी जा रही है । आयुक्त ने समस्त शहर वासियों से अपील कर कहा कि सभी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें, आपके वार्डो को सजाया जा रहा है उसे सुरक्षित रखें, नगर पालिक निगम दुर्ग को सहयोग करें, आपके सहयोग से दुर्ग निगम स्टार रैटिंग में आगे आयेगा ।