छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, Corporation Commissioner Rituraj Raghuvanshi gave instructions to the officials after taking the meeting

मास्क नहीं लगाया तो सख्ती से होगी कार्रवाई, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाली दुकानें होंगी सील, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, मास्क पर कार्रवाई को लेकर भिलाई निगम चलाएगा बड़ा अभियान
भिलाई नगर / बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं निगम भिलाई के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मास्क पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है! इसी तारतम्य में निगमायुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने जोन आयुक्त एवं अधिकारियों की बैठक ली! उन्होंने निर्देश दिए कि मास्क नहीं लगाने वालों पर और ज्यादा कड़ी कार्रवाई करें! निर्देश प्राप्त होते ही अधिकारी अलर्ट हो गए हैं! अब ऐसे दुकानें जो कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करेगी उन्हें सीधे सील करने की कार्रवाई की जाएगी! बारंबार समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानदार एवं व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी! बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम भिलाई द्वारा मास्क को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अर्थदंड वसूली की कार्यवाही की जा रही है! परंतु अब दुकानों पर मास्क को लेकर विशेष फोकस रहेगा! सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निगम की टीम घूम-घूम कर कार्रवाई करेगी! दिन और रात कार्रवाई करने टीम का गठन मास्क नहीं लगाने व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है! मास्क पर लगातार दिन और रात कार्रवाई करने के लिए दो पाली में कर्मचारी निगम भिलाई क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे! निगम के सहायक राजस्व अधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है! इसकी मॉनिटरिंग सीधे जोन आयुक्त करेंगे! और इन सभी गतिविधियों पर निगमायुक्त  रघुवंशी की पूरी नजर होगी! प्रथम पाली में प्रातः 6:00 बजे से 2:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी! इसके अतिरिक्त प्रत्येक जोन के अधिकारी/कर्मचारी भी मास्क को लेकर कार्रवाई करेंगे! प्रतिदिन अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है! बारंबार किसी व्यक्ति/दुकान के द्वारा कृत्य दोहराने पर जुर्माना अधिक लेने के साथ ही कानूनी प्रक्रिया भी की जाएगी! मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए भिलाई निगम एक बड़ा अभियान चलाएगा! महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त अशोक दिवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह, पूजा पिल्ले, सुनील अग्रहरी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं जोन के सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button