मां अपने बच्ची के साथ गुमशुदा थाने में रिपोर्ट दर्ज -पता बताने वाले को उचित इनाम

रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी विज्ञापन व समाचार के लिए हमें इस नंबर पर संपर्क करें 8815207296
मां अपने बच्ची के साथ गुमशुदा थाने में रिपोर्ट दर्ज -पता बताने वाले को उचित इनाम
गरियाबंद / छुरा – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के ग्राम दादर गांव (पुराना) निवास पंच कुमार साहू (राजू )ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी धर्मपत्नी खेमिन साहू उम्र 29 वर्ष एवं उसकी बेटी निशा साहू उम्र 7 वर्ष के साथ 17 फरवरी 2021 से लापता है जिसकी रिपोर्ट पति पंच कुमार साहू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है वहीं पर कुमार साहू ने बताया कि जब से उनकी पत्नी और बच्चे गायब है तब से ही घर वाले बेहद परेशान है एवं दूसरी बड़ी सच्चाई विद्या साहू जो हमारे घर में है वह भी अपनी मां एवं बहन के गुमशुदगी को लेकर बेहद दुखी है किसी भी सज्जन को उनकी पत्नी व बच्चे कहीं भी दिखे तो तत्काल 7049642088, 8839653614 नंबर में एवं संबंधित थाना छुरा में संपर्क करें पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा
थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस द्वारा गुमशुदा मां बेटी का पता लगाया जा रहा है- संतोष भूआर्य थाना प्रभारी छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़