Uncategorized

बढ़ने लगे कोरोना के मामले, मास्क नहीं लगाया तो होगी कड़ी कार्रवाई, Case of Corona started to increase, strict action would be taken if mask is not put

कलेक्टर ने बैठक में दिये निर्देश, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुकानें होंगी सील
दुर्ग / 12 मार्च 2021/ जिले में बीते दस दिनों में कोरोना के 570 मामले आए हैं। बीते महीनों की तुलना में देखें तो यह बढ़ता हुआ ट्रेंड है। इसे देखते हुए बेहद सजगता और सावधानी रखने की जरूरत है। मास्क और सेनेटाइजर के लगातार प्रयोग के संबंध में लोगों को सचेत करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।  कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स की बैठक में यह कहा। बैठक में एसपी  प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी रोहित झा एवं श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है और पुलिस की टीमें लगातार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगी। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय परिसरों में, सार्वजनिक स्थलों में, मार्केट में, रेस्टारेंट में यह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क का उपयोग करें। मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर फाइन लगाएं। इसकी रोज मानिटरिंग की जाएगी। बैठक में भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे,  बीबी पंचभाई, सीएमएचओ डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। टेस्टिंग अभी रोज 2000 से अधिक, इसे और बढ़ायेंगे- कलेक्टर ने कहा कि पहले हजार के आसपास टेस्टिंग हो रही थी। अभी रोज 2 हजार से अधिक टेस्टिंग हो रही है। इसे और बढ़ाएं। जो हाटस्पाट के रूप में उभर रहे हैं उन जगहों में टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को इस संबंध में सचेत करें कि लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले 30 से 60 वर्ष के भीतर के आए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ये वो वर्ग है जो कामकाजी है और जिन इलाकों में ज्यादा मामले आए हैं उनमें व्यापक टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को यह मैसेज भी देना है कि आपके माध्यम से आपके परिवार के बुजुर्ग लोगों तक भी कोरोना पहुँच सकता है जिसके चलते पूरी तौर पर एहतियात रखें। भिलाई में 60 फीसदी और दुर्ग में 30 फीसदी मामले- अभी तक आए कोविड मामलों में भिलाई से 60 फीसदी और दुर्ग से 30 फीसदी मामले हैं। कलेक्टर ने निगम आयुक्तों से हाटस्पाट वाले इलाकों में जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर विशेष रणनीति से कोरोना रोकथाम के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आप अपने निगम क्षेत्र में आने वाले व्यापारियों की बैठक लें एवं उनसे कोरोना रोकथाम के संबंध में चर्चा करें।  मुंबई, पुणे की ओर से आने वाली गाड़ियों के पैसेंजर पर होगी विशेष नजर, बस स्टैंड में भी- महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रेलवे पैसेंजर पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गए। स्टेशन में ही लक्षण वाले नागरिकों की टेस्टिंग कराई जाएगी। इसी तरह बस स्टैंड में भी पुणे एवं नागपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों के पैसेंजर के लक्षणों की जाँच भी की जाएगी। वैक्सीनेशन की गति होगी और तेज- कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी एसडीएम को इस संबंध में टारगेट जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। आज केंद्रीय जेल में भी टीका लगना आरंभ हो गया। 50 से अधिक मेहमान आए तो लेनी होगी इजाजत- कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कार्यक्रम में यदि 50 से अधिक मेहमान आते हैं तो कार्यक्रम के आयोजकों को तहसीलदार से लिखित अनुमति लेनी होगी। साथ ही किसी भी शर्त पर 200 से अधिक मेहमानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन स्थानों में लग रहा कोरोना का टीका:-विकासखंड निकुम के सीएचसी निकुम, पीएचसी हनोदा, सीएचसी उतई, पीएचसी नगपुरा में। इसी प्रकार विकास खंड पाटन के सीएचसी पाटन, सीएचसी झीट, स्कूल भिलाई-3 में । विकासखंड धमधा के सीएचएसी धमधा, सीएचसी अहिवारा, पीएचसी सुरडुंग, सीएचसी कुम्हारी, सीएचसी बोरी में। शहरी भिलाई के सिविल हाॅस्पिटल सुपेला, सेक्टर-9 हाॅस्पिटल, यूपीएचसी बैकुंठधाम, बीएसएफ सेक्टर 6 भिलाई, पीएचसी कोहका में। शहरी दुर्ग के आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल, जेआरडी स्कूल दुर्ग, आयुष विंग जिला चिकित्सालय परिसर दुर्ग, जिला चिकित्सालय दुर्ग में। निजी अस्पताल के स्पर्श हास्पिटल भिलाई, सनसाईन हास्पिटल भिलाई-3, मित्तल हाॅस्पिटल जुनवानी भिलाई, एस.आर. चिखली दुर्ग, सी एम नेहरू नगर, सुविधा हास्पिटल खेदामारा जामुल, सिन्हा नर्सिंग होम सुपेला, ए पी सर्जिकल सेंटर भिलाई सुपेला, जीबीआर निहार जेवरा सिरसा, दानी हास्पिटल केलाबाड़ी दुर्ग,  विनायक हास्पिटल रिसाली, कृष्णा हास्पिटल कुम्हारी, आई एम आई खुर्सीपार दुर्ग, एस एस हास्पिटल जामुल, भिलाई गायत्री हास्पिटल सुपेला, एम पी नर्सिंग होम शंकर नगर दुर्ग, प्रदीप हास्पिटल रिसाली, दिक्षित क्लीनिक नं. होम सदर बाजार दुर्ग, श्री शंकाराचार्य मेडिकल काॅलेज जुनवानी, सीएम मेडिकल काॅलेज कचांदुर, एसवीएम हाॅस्पिटल, वर्मा हास्पिटल में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। यहां अधिक संख्या में मिल रहे पाॅजिटीव मरीजः-कोविड पाॅजिटिव मुख्यतः भिलाई के नेहरू नगर, कोहका, चैहान टाऊन, सेक्टर 10, हुडको, रिसाली, सेक्टर 6, 7 और 8, सूर्य विहार, चंदर नगर, प्रियदर्शीनि नगर, शारदा पारा आम्रपाली वनाचल में मिल रहे। इसी प्रकार दुर्ग में 5 बिल्डिंग, सदर बाजार, पद्मनाभपुर, न्यू आदर्श नगर, तकिया पारा, केलाबाड़ी, रामनगर उरला, दीपक नगर, गंजपारा, गांधी चैक, बोरसी में मिल रहे। इसी प्रकार भिलाई-3 में आदर्श नगर, एकता चैक भिलाई-3,  समता कालोनी चरौदा, नवीन नगर बीएमवाय चारौदा, उत्तर वसुंधरा नगर, आदर्श नगर, आजाद चैक भिलाई-3, मंडल पारा औंधी, पंचशील नगर वार्ड चरौदा, हथखोज पुरानी बस्ती गांधी चैक, शांति नगर भिलाई-3, नवीन नगर भिलाई-4, जोन-1 चरौदा, वसुंधरा नगर भिलाई-3, बी.एम.वाय चरौदा, पूर्व पंचशील नगर चरौदा, स्टेट बैंक के पास चरौदा में मिल रहे। इसी प्रकार पाटन में शिवम विहार, मकान नंबर 2 एच ब्लाॅक सांकरा, तेलीगुंडरा, कापसी, आदिती विहार अमलेश्वर, इंडियन गैस एजेंसी अमलेश्वर, बोरिद में मिल रहे। इसी प्रकार धमधा के वार्ड नं. 14 कुम्हारी, अहिवारा वार्ड नंबर 10, कुम्हारी वार्ड वार्ड नंबर 14, अहिवारा वार्ड नंबर 10, मेडे़सरा, लहंगा दारागांव, आरटीआर सी-3 कुम्हारी, देउरकोना स्कूल धमधा, बानाबर्द वार्ड नंबर 15 अहिवारा में मिले। इसी प्रकार निकुम में निकुम, हनोदा, नंदखेडी, नगपुरा, हनोदा में मिले।

Related Articles

Back to top button