बेमेतरा पुलिस ने 03 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को किये गिरफ्तार पत्नि की चरित्र शंका को लेकर की हत्या
बेमेतरा: दिनांक 12.03.2021 को सुबह करीबन 9:30 बजे बेमेतरा पुलिस को सूचना मिली की पिकरी अटल अवास शमशान घाट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक व्यक्ति का गला काटकर हत्या हुई है कि सूचना मिलने पर तत्काल
थाना प्रभारी बेमेतरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल मौके पर पहुंच कर
घटना स्थल का बारिकी से मुआयना किया गया, तत् पश्चात मृतक की पहचान ग्राम गांगपुर निवासी गणेश वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 50 साल का होना तथा आसपास के व्यक्तियो को पूछताछ करने पर व अलग – अलग टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेष्ण करने पर मिले मोटर सायकल सवार संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पतासाजी करने पर ग्राम मुड़पार का हेमंत वर्मा का होना पता चलने पर जिसके आधार पर ग्राम मुड़पार जाकर उसके घर में पूछने पर बोला कि वह काम करने बेमेतरा गया है जिससे मोबाईल से संपर्क करने पर संदिग्ध व्यक्ति का मोबाईल बंद होने से शंका और गहरा हो गया जिस पर हेमंत वर्मा को अथर्व एग्रो राईस मिल जिया मोड के पास बेमेतरा से
अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का अपनी पत्नि के साथ चरित्र शंका को लेकर हत्या करने का प्लान बनाकर गांगपुर रास्ते में मृतक के आने का इंतजार कर रहा था किंतु मृतक के साथ उसका लड़का होने से उसका पिछा करते हुये आया और जब मृतक अपने बेटे को ट्रांसपोर्ट आफिस में लडके को उतार कर जब शमशन रोड तरफ आ रहा था तो उसके पीछे–पीछे गया और पिकरी शमशान घाट रोड सुनशन देखकर रास्ता रोक कर लडाई झगडा करते हुए कैची के एक हिस्से से जो अपने साथ लेकर गया था उससे गले में लगातार वारकर हत्या करना व मोटर सायकल को उसपर चढाना स्वीकर किया। आरोपी हेमंत वर्मा पिता सुरित वर्मा उम्र 25 साल साकिन मुडपाड थाना व जिला बेमेतरा के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त घटना स्थल के पास कचरे के ढेर में छुपाकर रखा कैची का एक भाग व उनके घर से घटना के दौरान पहने कपडे और मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस के नेतृत्व में एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल सिंह नेताम, सउनि अरविंद शर्मा, प्र. आरक्षक अनुपम शर्मा, आरक्षक रामेश्वर मांडले, रविंद्र तिवारी, ज्ञानेश्वर शुक्ला, मुकेश सिंह, राजकुमार भास्कर, नागेश सिंह, भोलाराम मेरावी, पुरूषोत्त्म कुम्भकार एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।
=====
संजू जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा:7000885784