छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हर हर महादेव के जयकारा से गुंज उठा खुर्सीपार, Khursipar got angry with har har mahadev’s jayakara

श्री गणेश मंदिर वार्ड 31 से निकाली गई भव्य कलश यात्रा और भोलेनाथ की पालकी

महा मृत्युंजय का जाप कर विधायक देवेंद्र ने की शहरवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना

भिलाई / महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजन हुए। पूरा शहर हर हर महादेव के जयकारें से गुंज उठा। इस पावर अवसर पर वार्ड 31 श्री गणेश मंदिर पूजा समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा और बाबा भोलेनाथ की पालकी निकाली गई। इस आयोजन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए और महामृत्युंजय का जाप कर भगवान शंकर की आराधना की और शहरवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। सर्वप्रथम सुबह श्री गणेश मंदिर पूजा समिति द्वारा श्री गणेश मंदिर में महाआरती और महामत्युंजय जाप का आयोजन किया गया। विधायक देवेंद्र यादव सहित सैंकड़ों की  संंख्या में शामिल बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना की।  विधायक देवेंद्र यादव ने शिवलिंग पर दूध,दही, बेल पत्ती, धतूरा, श्री फल 151 बार महामृत्यंजल का जाप कर पूजा अर्चना की और देवों के देव महादेव से शहरवासियों के सुखशांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद वार्ड की माताओं और बहनों ने कलश यात्रा निकाली।  साथ ही बाबा भोलेनाथ की पालकी निकाली गई। विधायक देवेंद्र यादव पालकी अपने कांधे में उठाकर वार्ड भ्रमण किया।  बाबा की पालकी गणेश से कबिर मंदिर चौक होते हुए मस्जिद रोड से केनाल रोड होते हुए श्रीराम चौक से बालाजीनगर चौक से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। इसके बाद सभी भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर के जगदीश कुमार, बी रामू रेड्डी, एम रामाराव, एस भास्कर राव, एस तिरमूला आदि शामिल रहें।

 

Related Articles

Back to top button